इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहीं Urfi Jawed, निभाएंगी अहम भूमिका

इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहीं Urfi Jawed, निभाएंगी अहम भूमिका

Urfi Jawed Debut: उर्फी जावेदअपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहती हैं। उनके अतरंगी ड्रेस अक्सर ही लोगों की दिगाहों को अपनी तरफ मोड़ लेते हैं। लेकिन इस बार उर्फी किसी और वजहों से चर्चाओं में हैं।दरअसल, उर्फी जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्फी जावेद को फिल्म LSD 2में लीड रोल ऑफर हुआ है। इस फिल्‍म में उर्फी के अलावा 'बिग बॉस 16' फेम एक्‍ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया भी नजर आएंगी। निमृत को यह फिल्‍म शो के दौरान ही ऑफर हो गई थी, जब एकता एक टास्‍क लेकर बिग बॉस के घर में पहुंची थीं। बताया जा रहा है कि फिल्ममेकर्स ने इस मूवी के लिए उर्फी को संपर्क किया है। हालांकि अभी तक एक्ट्रेस ने जवाब में क्या कहा है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

बताते चलें, ये फिल्म साल 2010में रिलीज हुई 'LSD' का सीक्वल है, जिसमें राजकुमार राव, नुसरत भरुचा और अंशुमान झा जैसे सितारे नजर आए थे। फिल्‍म न सिर्फ हिट रही थी, बल्कि इसके फिल्म मेकिंग की भी खूब तारीफ हुई है।

Leave a comment