NEET और NET परीक्षा के बाद अब UP PCS J की भर्ती में गड़बड़ी! बदल दी गई 50 कॉपियां

NEET और NET परीक्षा के बाद अब UP PCS J की भर्ती में गड़बड़ी! बदल दी गई 50 कॉपियां

UP PCS J: इस साल नीट में धंधली के बाद कई परीक्षाओं में गड़बड़ी की खबर सामने आई है। फिलहाल नीट से लेकर नेट परीक्षा का विवाद सुलझा भी नहीं था कि पीसीएस जे परीक्षा में गड़बड़ी होने की आशंका उठ खड़ी हुई है। हालांकि, मामला कोर्ट में है और अगर कुछ सवालों के साफ जवाब आयोग नहीं दे पाता है तो फिर से कॉपियां चेक करने का निर्देश पारित हो सकता है। इसी के साथ साल 2022 का पीसीएस जे का रिजल्ट भी फिर से रिलीज किया जा सकता है।  

बता दे कि हैरान कर देने वाली बात यह है कि यूपी पीसीएस जे 2022 की जिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की बात सामने आई है, उसका फाइनल रिजल्ट कई महीने पहले ही जारी हो चुका है। तकरीबन सभी अभ्यर्थी चयनित पदों पर ज्वाइन भी कर चुके हैं। ऐसे में हाईकोर्ट ने पूछा है कि प्रभावित हुए अभ्यर्थियों के लिए आयोग अब क्या कर रहा है और साथ ही यह भी बताने को कहा है कि रिज्लट बदलने पर अगर कोई चयनित अभ्यर्थी बाहर होता है तो उसके लिए क्या किया जाएगा।

फिर से होगी रैंक लिस्ट जारी

गौरतलब है कि इस मामले में कल कोर्ट में सुनवाई हुई थी, जिसके दौरान कोर्ट ने संकेत दिए है कि मुख्य परीक्षा की कॉपी में हुई गड़बड़ी को दूर किया जाएगा और जरूरत हुई तो फिर से रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इस तरह एक बार फिर रैंक लिस्ट बन सकती है और जो लोग पदों पर काबिज होकर काम शुरू कर चुके हैं, उसमें भी बदलाव होने की संभावना है। कोर्ट का ये कहाना है कि हलफनामे में दी गई जानकारी पूरी नहीं है, इसलिए नए सिरे से नया हलफनामा दाखिल किया जाना चाहिए। वहीं ये याचिका श्रवण पांडे ने दायर की है जिस पर न्यायमूर्ती एच डी सिंह और न्यायमूर्ति अनीश कुमार गुप्ता की खंडपीठ सुनवाई कर रही है।

18042 कॉपियों की होगी दोबारा जांच

वहीं पीसीएस जे परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप एक कैंडिडेट श्रवण पांडे ने लगाया था। कैंडिडेट ने आरटीआई के माध्यम से जब अपनी आंसरशीट पाई तो देखा कि उसके कुछ पन्ने फटे थे। इसके बाद आयोग ने सभी 18042 कॉपियों की जांच फिर से कराने का फैसला लिया। इतना ही नहीं कॉपी बदलने के मामले में पांच अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

Leave a comment