16 जून से UPI ट्रांजैक्शन होंगे और तेज, मिनटों में पूरा होगा लेनदेन

16 जून से UPI ट्रांजैक्शन होंगे और तेज, मिनटों में पूरा होगा लेनदेन

UPI Payment News: यूपीआई ट्रांजैक्शन पर अब पहले से भी दोगुनी तेजी से भुगतान होगा। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के मुताबिक, लेनदेन अब पेहले से भी तेज होगा। जहां पहले 30 सेकंड लगते थे वही अब केवल 15 सोकंड में होगा ट्रांजैक्शन। जानकारी के मुताबिक इस प्रकिया को 16 जून से शुरू किया जा रहा हैं। इससे लोगों को यूपीआई भुगतान में सहुलियत मिलेगी। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस सर्विस को और तेज बनाने के लिए नया रिस्पॉन्स टाईम  तय किया हैं। 
 
क्या हैं ये API रेस्‍पॉन्‍स टाइम
 
API प्रतिक्रिया टाइम वह कुल समय है जो API को अनुरोध प्राप्त करने, उसे संसाधित करने और क्लाइंट को वापस प्रतिक्रिया भेजने में लगता है। प्रतिक्रिया समय की माप क्लाइंट द्वारा अनुरोध आरंभ करने के तुरंत बाद शुरू होती है । क्लाइंट द्वारा सर्वर से प्रतिक्रिया प्राप्त करने पर समाप्त होती है।API रिस्पॉन्‍स टाइम महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आपके अनुभव को प्रभावित करता है। यदि API रिस्पॉन्‍स टाइम धीमा है, तो आपको अधिक समय तक इंतजार करना पड़ सकता है, जो आपके अनुभव को खराब कर सकता है।
 
16 जून से होंगे  UPI में ये परिवर्तन
 
16 जून, 2025 से UPI लेनदेन  में अब केवल 15 सेकेंड्स का वक्त लगेगा। पहले इसमें 30 सेकेंड्स का टाइम लगता था। नए मेंडेट में अलग-अलग फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल UPI ऐक्टिविटीज के लिए API रिस्पॉन्स टाइम में बदलाव किया जा रहा हैं। API प्रतिक्रिया समय में कमी होने के कारण UPI की गति तेज़ हो जाएगी। इससे लेनदेन की गति और यूजर क्लैरिटी में सुधार होगा।
 

Leave a comment