
UP T20 League 2023: उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित की जा रही ‘यूपी टी20 लीग' टूर्नामेंट चल रहा है। IPL में लगातार 5 छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को हारा हुआ मैच जिताने वाले रिंकू सिंह ने अब यूपी टी20 लीग में जबरदस्त प्रदर्शन दे रहे हैं। घरेलू टी20 लीग में सुपर ओवर में रिंकू ने लगातार तीन छक्के जड़कर अपनी टीम को एक बार फिर हारा हुआ मैच जिता दिया। मेरठ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 181 रन का स्कोर बनाया। । रिंकू ने शुरुआत में 22 गेंद में 15 रन की धीमी पारी खेली। लेकिन, 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए काशी रुद्रा की टीम सात विकेट खोककर 181 रन ही बना पाई और मैच टाई हो गया। मैच टाई होने के बाद खेल रोमांचक हो गया जिसके बाद सुपर ओवर में मैच का नतीजा निकाला गया।
सुपर ओवर में दिखाया कमाल
सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए काशी की टीम ने 16 रन बनाए। मेरठ के लिए 17 रन का टारगेट था। टारगेट का पीछा करते हुए मैदान में रिंकू सिंह और दिव्यांश मैदान में आए। 22 गेंद में 15 रन बनाने वाले रिंकू पर टीम ने भरोसा जताया और उन्हें स्ट्राइक पर भेजा लेकिन रिंकू सिंह पहले गेंद पर एक रन भी नहीं बना सके। लेकिन, इसके बाद उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर छक्के लगाए और अपनी टीम को दो गेंद रहते जीत दिला दी।
बड़े स्टार बन उभरे थे रिंकू सिंह
बताते चलें, रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023में गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी आखिरी ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज यश दयाल को ही अपना निशाना बनाया था। इन्हीं छक्कों की बदौलत रिंकू सिंह को बड़े स्टार बनकर उभरे हैं।
Leave a comment