श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 510 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम योगी ने सड़क पर उपद्रव कर रहे लोगों को चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि अराजकता स्वीकार्य नहीं है।
सीएम योगी ने कहा कि हम सबको सम्मान देंगे, सबको सुरक्षा देंगे लेकिन अगर किसी ने सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का दुस्साहस किया, निर्दोश नागरिकों पर हमला किया, तो उसकी कई पीढ़ियों के सामने ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि उनके लिए एक नजीर बन जाएगा। पर्व और त्योहारों के समय माहौल खराब करना स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं फिर कहूंगा कि अगर किसी ने सड़कों पर प्रदर्शन करके उपद्रव करने का दुस्साहस किया। तो उनको इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। हमने हर जाति, हर समुदाय के लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के साथ जोड़ने का काम किया है, कोई भेदभाव नहीं किया।
Leave a comment