UP: उत्तर प्रदेश के गोंडा में दर्दनाक हादसा, बोलेरो नहर में गिरने से 11 श्रद्धालुओं की मौत

UP: उत्तर प्रदेश के गोंडा में दर्दनाक हादसा, बोलेरो नहर में गिरने से 11 श्रद्धालुओं की मौत

Accident News:  उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में इटियाथोक थाना क्षेत्र में एक बोलेरो गाड़ी के नहर में पलटने से दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 11लोगों की मौत हो गई। गाड़ी में सवार 15लोग दर्शन के लिए जा रहे थे, जब यह अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में 11लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी गंभीर रूप से घायल हो गए।

गोंडा में दर्दनाक सड़क हादसा, 11की मौत

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के रहरा गांव के पास एक बोलेरो गाड़ी भारी बारिश के कारण अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई, जिसमें 11लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। गाड़ी में सवार 15लोग दर्शन के लिए जा रहे थे जब यह दुखद हादसा हुआ। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है।

सीएम योगी ने की आर्थिक सहायता की घोषणा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। अपने एक्स पोस्ट में उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई, घायलों के तत्काल इलाज के निर्देश दिए और प्रभु श्री राम से मृतकों की आत्मा की शांति व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

Leave a comment