UP Lockdown Update: यूपी में आज रात 10 बजे से लॉकडाउन, 13 जुलाई सुबह 5 बजे रहेगा लॉकडाउन

UP Lockdown Update: यूपी में आज रात 10 बजे से लॉकडाउन, 13 जुलाई सुबह 5 बजे रहेगा लॉकडाउन

यूपी: यूपी में शुक्रवार 10 जुलाई यानि आज से 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. प्रदेश में बढ़ते कोरोना के केस को लेकर यह फैसला लिया गया. यूपी पंजाब और केरल की तर्ज पर इस सप्ताह तक बंद रहेगी. यूपी में लॉकडाउन के दौरान सभी जरूरी सेवाएं चालू रहेगी और बाजार प्रतिष्ठानों को बंद करने का फैसला लिया गया है. सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाली फैक्ट्रियों को छूट दी गई है.

बता दें कि यूपी में कोरोना के केस 27 हजार के पार हो गए. बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 17 लोगों की मौत हुई है. कोरोना वायरस के 1206 केस सामने आए है. राज्य में कोरोना से कुल 862 लोगों की मौत हुई है. आपको बता दे कि एक दिन पहले पीएम मोदी ने कोरोना से निपटने के लिए यूपी सरकार की तारीफ की थी. पीएम मोदी ने कहा था कि राज्य में सबसे ज्यादा आबादी होने के बाद भी कोरोना पर लगाम लगाई गई है. पीएम मोदी ने ब्राजील से तुलना करते हुए कहा कि दोनों की आबादी बराबर है. ब्राजील में कोरोना से 65 हजार मौतें हुई है. यूपी में कोरोना से 800 मौतें हुई है.

यूपी सरकार ने अपने आदेश में साफ किया है कि तीन दिन के दौरान सभी संस्थान जैसे बाजार, गल्ला मंडी, शहरी और ग्रामीण हाट, व्यावसायिक संस्थान, सरकारी और निजी ऑफिस आदि बंद रहेंगे, तो इस दौरान सार्वजनिक साधनों के साथ रोडवेज बसों का अवागमन भी बंद रहेगा. सरकार के आदेश में साफ कहा गया है कि नेशनल हाइवे और स्टेट हाई-वे पर मालवाहक वाहनों पर रोक नहीं होगी. जबकि नेशनल हाईवे-स्टेट हाइवे के किनारे पेट्रोल पंप और ढाबे भी खुले रहेंगे. इसके अलावा रेलवे सेवा भी पहले की तरह जारी रहेगी. यही नहीं, इस दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के औद्योगिक कारखाने खुले भी खुले रहेंगे, लेकिन उन्‍हें सोशल डिस्‍टेंसिंग का सख्‍ती से पालन करना होगा.

Leave a comment