UP NEWS: भाई बना भाई का दुश्मन! विकलांग पेंशन के विवाद में बड़े भाई की हत्या, इलाके में सनसनी

UP NEWS: भाई बना भाई का दुश्मन! विकलांग पेंशन के विवाद में बड़े भाई की हत्या, इलाके में सनसनी

UP NEWS: यूपी के गोरखपुर में खोराबार थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरी टोला बखनिया में उस समय हड़कंप मच गया, जब मामूली आर्थिक विवाद ने खूनी रूप ले लिया। विकलांग पेंशन के बंटवारे को लेकर चल रहे झगड़े में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इस दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे गांव को सदमे और भय के माहौल में डाल दिया है।

मृतक की पहचान गजाधर निषाद के 45वर्षीय पुत्र रामनिवास के रूप में हुई है। उसका अपने छोटे भाई अमरजीत निषाद से विकलांग पेंशन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। सुबह सुबह दोनों भाइयों के बीच फिर से कड़वी बहस हुई, जो कुछ ही मिनटों में खून-खराबे में बदल गई। गुस्से में आकर अमरजीत ने पास में रखे धारदार हथियार से रामनरेश पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर चोट लगने से रामनरेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शोर सुनकर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी फरार हो चुका था।

घटना के बाद फरार हुए आरोपी

घटना की जानकारी मिलते ही खोराबार थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई टीमों का गठन किया है। घटना की जानकारी देते हुए गोरखपुर नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी ने बताया कि, “प्रथम दृष्टया मामला विकलांग पेंशन के बंटवारे से जुड़ा हुआ है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a comment