‘कभी भी गिर सकती है सरकार,’ पंजाब में AAP सरकार को लेकर बृजभूषण सिंह ने किया बड़ा दावा

‘कभी भी गिर सकती है सरकार,’ पंजाब में AAP सरकार को लेकर बृजभूषण सिंह ने किया बड़ा दावा

Gonda News: दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली करारी हार मिली। जिसके बाद पंजाब में हलचल तेज हो गई है। इसी बीच भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने पंजाब सरकार को लेकर एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार कभी भी गिर सकती है। साथ ही बृजभूषण ने केजरीवाल को लेकर कहा कि वो कभी चुनाव नहीं जीत पाएंगे।

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं कभी भविष्यवाणी नहीं करता, लेकिन आज मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि आम आदमी का भविष्य संकट में है। पंजाब में इनकी सरकार कभी गिर सकती है। बता दें कि बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह निपानिया में पूर्व बीजेपी विधायक दशरथ सिंह की प्रतिमा के अनावरण पर पहुंचे  थे। इस दौरान उन्होंने यह दावा किया।  इसके साथ ही बृजभूषण ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया।भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘ये राजनीतिक मुद्दे हैं और संतों ने अपनी राय दी है। मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा।

केजरीवाल ने बुलाई बड़ी बैठक

आपको बता दें कि दिल्ली चुनाव आम आदमी पार्टी को करारी हार मिली है। जिसके बाद आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सीएम के साथ, मंत्रियों और विधायकों की बैठक बुलाई है। इसके बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। इस पर भाजपा नेता चुघ ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि पंजाब के लोगों का आम आदमी पार्टी से मोहभंग हो गया है। दिल्ली की जनता की आप-दा से मुक्त हो गई है। अब पंजाग के लोग भी आप-दा से मुक्ति होना चाहते हैं।  

Leave a comment