
Kasganj Husband Murder: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जहां जमीन के विवाद ने एक परिवार को तहस-नहस कर दिया। नंदगंज थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपने ही माता-पिता और बहन की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में पता चला कि परिवार में लंबे समय से जमीन को लेकर तनाव चल रहा था, जिसने आखिरकार इस भयावह घटना को जन्म दिया। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और पुलिस हर पहलू से मामले की तहकीकात कर रही है।
कासगंज में प्रेम के चक्कर में पति की हत्या
उत्तर प्रदेश में रिश्तों के खून से सनी एक और कहानी कासगंज से सामने आई है। यहां नौ बच्चों की मां रीना ने अपने प्रेमी हनीफ के साथ मिलकर अपने पति रतिराम की हत्या कर दी। दोनों ने मिलकर रतिराम को जंगल में ले जाकर उसका कत्ल किया और शव को ट्यूबवेल की कुंडी में फेंक दिया। कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि रीना और हनीफ के बीच प्रेम संबंध थे, जिसका रतिराम विरोध करता था। इस विरोध को खत्म करने के लिए दोनों ने इस जघन्य हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
रिश्तों पर भारी पड़ते विवाद
गाजीपुर और कासगंज की इन घटनाओं ने रिश्तों की नाजुक डोर को उजागर किया है। जहां गाजीपुर में जमीन का लालच खूनखराबे का कारण बना, वहीं कासगंज में प्रेम के जुनून ने एक जिंदगी छीन ली। ये मामले समाज को यह सोचने पर मजबूर करते हैं कि आखिर रिश्तों की कीमत क्या सिर्फ विवाद और हिंसा है? पुलिस दोनों मामलों में गहन जांच कर रही है ताकि सच सामने आ सके और न्याय हो।
Leave a comment