UP NEWS: भाई ने कराई भाई की 4 लाख रुपये देकर हत्या, कुछ ही घटों में पुलिस ने किया खुलासा

UP NEWS: भाई ने कराई भाई की 4 लाख रुपये देकर हत्या, कुछ ही घटों में पुलिस ने किया खुलासा

Bijnor Murder: उत्तर प्रदेश के बिजनौर के स्योहारा क्षेत्र के गांव हलदुआ माफी में एक किसान की हत्या में सनसनी फैल गई। पुलिस ने कुछ ही घंटे में इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक राहुल की हत्या उसके सगे भाई दुष्यंत ने चार लाख रुपए की सुपारी देकर कर आई थी। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शूटरों को गिरफ्तार किया है।

सुबह के समय घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। अधिकारियों ने अपराधियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण कर हर पहलू से जांच के आदेश दिए थे। पुलिस क्षेत्र अधिकारी धामपुर अभय कुमार ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि राहुल की हत्या के पीछे उसका सगा भाई दुष्यंत थी मास्टरमाइंड था। दुष्यंत ने राहुल की हत्या के लिए 4 लाख की सुपारी दी थी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों अमजद और विनीत को गिरफ्तार किया और उनके पास से 315 बोर का तमंचा, कारतूस सहित एक बाइक और बरामद की है।

पुलिस ने 4 लाख रुपये देकर करवाई हत्या

पुलिस ने अमजद और विनीत ने बताया कि दुष्यंत ने ही राहुल की हत्या के लिए ₹4 लाख तय किए थे और मृतक राहुल की लोकेशन भी उसी ने बताई थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा बरामद कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।  

 

Leave a comment