Banda: दर्दनाक हादसे में मां समेत तीन बच्चों की मौत

Banda: दर्दनाक हादसे में मां समेत तीन बच्चों की मौत

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है एक मां अपने तीन मासूम बच्चों के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि यह हत्या है या घटना इसमें अभी बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह है हालांकि इसे दुर्घटना ही बताया जा रहा है.

बांदा में हुई एक हृदय विदारक घटना में मां सहित तीन बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. बांदा के आला पुलिस अधिकारी और फायर ब्रिगेड के मुखिया मौके पर पहुंचकर जांच में  लग गए है. पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांदा के मेडिकल कॉलेज भेजा दिया है.

पूरी घटना मरका थाना क्षेत्र के दुबे पुरवा की है. जहां अलाव तापने के बाद घर वाले अलाव की आग बुझाना भूल गए और सो गए धीरे-धीरे आग फैल गई. जिसकी चपेट में आकर 35 साल की संगीता पत्नी कल्लू और उसकी पुत्री अंजली 9 साल, छोटी 3 वर्ष आशीष 6 साल है. इन तीनों बच्चों की मौत हो गई.

घटना के बाद मौके पर एसपी और डीएम पहुंचे हैं. इस घटना  के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है बच्चों की चीखें आसमान में सभी ग्रामीणों को सुनाई दे रही थी. लोग दौड़ दौड़ कर आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन जब तक वह आग बुझाते तब  तक सब जलकर राख हो गया.

तीनों मासूमों की और मां की जीवन लीला समाप्त हो गई. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि भी कह रहे हैं की जमीन जायदाद और परिवारिक झगड़ों का भी शक हो रहा है क्योंकि पूरा वंश ही नाश कर दिया गया. कुछ लोग यह भी चर्चा कर रहे हैं कोई प्रेम-प्रसंग का चक्कर तो नहीं था. इन्हीं सब मुद्दों पर पुलिस महकमा एक्सपर्ट टीम जांच कर रही है.

Leave a comment