
Up News: अयोध्या में मकर संक्रांति के बाद रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। इसके लिए राम मंदिर में निर्माण का कार्य तेज कर दिया है। लेकिन इन सबके बीच पुजारी और सेवादारों को इस साल दूसरा बड़ा तोहफा मिला है. बता दें कि मुख्य पुजारी और उनके सहायक पुजारियों के वेतन में इजाफा किया गया है यह इजाफा इस साल में दूसरी बार किया गया है। मंदिर में मुख्य पुजारी एक है तो सहायक पुजारियों की संख्या 4 है।
उद्घाटन से पहले मुख्य और सहायक को बड़ा तोहफा
दरअसल अयोध्या में आचार्य सत्येंद्र दास रामलला के मुख्य पुजारी का वेतन मई 2023 में 15,520 रुपए से बढ़कर 25,000 हुआ था और अब सितंबर से 32,900 हो गया है। वहीं मंदिर के 4 सहायक पुजारी में प्रत्येक का वेतन मई में 8,940 से बढ़कर 20,000 हुआ था जो अब 33,000 हो गया है। इसके अलावा मंदिर के कोठारी और भंडारी का वेतन मई 2023 में 8000 से बढ़कर 15,000 हुआ था. जो अब 24,440 हो गया है. वहीं भृत्य का भी वेतन मई 2023 में 8870 से बढ़ाकर 15,000 किया गया था. जो अब 24,440 हो गया है।
श्री राम मंदिर उद्घाटन में शामिल होंगे 8 हजार लोग
दरअसल ये उद्घाटन खास होने वाला है क्योंकि इसमें सभी जातियों के संतों और नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा। इतना ही नहीं इस आयोजन में 8 हजार के करीबन मेहमान शामिल हो सकते है। इसके लिए लिस्ट तैयार की जा रही है। ये लिस्ट श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से जुड़े लोग तैयार कर रहे है। इसको लेकर ट्रस्ट के जनरल ने कहा कि हमारे यह कोशिश है कि हिंदू समाज से जुड़े जितने भी संत है उन्हें इस आयोजन मे बुलाया जाए। इसमें सभी बिरादरियों के लोग सहभागिता रहे। इतना ही नहीं मेहमानों की सूची अलग-अलग लोग तैयार कर रहे है और समें 8 हजार लोग शामिल हो सकते है।
Leave a comment