Ram Vilas Paswan: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के दिल का हुआ ऑपरेशन, बेटे ने दी जानकारी

Ram Vilas Paswan: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के दिल का हुआ ऑपरेशन, बेटे ने दी जानकारी

नई दिल्ली: दिल्ली के एम्स अस्पताल में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के हृदय का ऑपरेशन हुआ है. रामविलास पासवान कुछ दिनों से बिमार चल रहे थे. वहां इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे. इस बात की जानकारी उनके बेटे चिराग पासवान ने अपने ट्वीटर हैड़ल पर ट्वीट करकरके दी.

चिराग पासवान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पिछले कई दिनो से पापा का अस्पताल में इलाज चल रहा है. कल शाम अचानक उत्पन हुई परिस्थितियों की वजह से देर रात उनके दिल का ऑपरेशन करना पड़ा. इसके साथ ही उन्होनों लिखा कि ज़रूरत पड़ने पर सम्भवतः कुछ हफ़्तों बाद एक और ऑपरेशन करना पड़े. संकट की इस घड़ी में मेरे और मेरे परिवार के साथ खड़े होने के लिए आप सभी का धन्यवाद.

इसके साथ ही पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने चिराग पासवान को फोन कर रामविलास पासवान तबीयतके बारे में हालचाल जाना. आपको बाता दें कि रामविलास पासवान के वजह से एलजेपी में बिहार चुनाव को लेकर संसदीय समिति की बैठक टल गई थी. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. वहीं बिहार में 28 अक्टूबर से चुनाव की शुरुआत होगी. चुनाव का पहला चरण 28 अक्टूबर होगा. वहीं दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर होगा. इसके साथ ही तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को मतदान होगा. इसके साथ ही सभी पार्टियों ने अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी.

Leave a comment