केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायज़ा- बोले दूसरी लहर से लड़ना बड़ी चुनौती

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायज़ा- बोले दूसरी लहर से लड़ना बड़ी चुनौती

नई दिल्ली. देश में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने एम्स के ट्रामा सेंटर का दौरा कर वहां स्वास्थ्य सुविधाओं का जायज़ा लिया. वहां पर उनके साथ एम्स के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने डॉक्टर्स से बात की. और मौजूदा हालात और चुनौतियों पर चर्चा की. एम्स के डॉक्टर्स से चर्चा करने के बाद यह बात समाने आई हैं. कि मौजूदा हालातों को देखते हुए मोडिकल स्टाफ कम पड़ रहे है. एम्स को स्टाफ की ज्यादा जरुरत है. और इसके साथ ही आक्सीजन की उपलब्धता और कोरोना संक्रमण को लेकर भी बात हुई.  

स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा कि 2021 में 2020 के मुकाबले भले ही मामलों की संख्या बढ़ रही है, उसकी गति तेज़ है. लेकिन 2021 में आपके(डॉक्टरों) पास कई सौ गुना ज़्यादा अनुभव है और हम बीमारी की गंभीरता को अच्छी तरह समझ चुके हैं. हमारे पास आज पहले के मुकाबले ज़्यादा आत्मविश्वास है

केंद्र सरकार के पास वेंटिलेटर हैं लेकिन अभी कोई राज्य सरकार हमसे वेंटिलेटर नहीं मांग रही है। बहुत सारी राज्य सरकारों को हमने जो वेंटिलेटर दिए हैं वो अभी उन सबका भी इस्तेमाल नहीं कर पाई हैं, उनके पास वेंटिलेटर लगाने का स्थान नहीं है

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि किसी चीज की कोई कमी नहीं है, अनुभव भी पर्याप्त हो गया है, सामान भी पर्याप्त है और टेस्टिंग की सुविधा भी पर्याप्त है. हम सिस्टम को सुधार करने के लिए तैयार हैं और लगातार कोशिश कर रहे हैं. डॉ. हमें धैर्य और साहस के साथ काम लेना है. वहीं डॉक्टरों को संबोधित करते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि ड़ॉक्टर परिस्थिति के मुताबिक फैसला ले सकते हैं.

Leave a comment