
Santosh Nominated For Oscar Award: ऑस्कर अवार्ड 2025की रेस से लापता लेडीज बाहर हो गई है लेकिन, इस लिस्ट में यूके की हिंदी फिल्म संतोष ने जगह बना ली है। बता दें कि संतोष हिंदी भाषा की फिल्म है जिसे यूनाइट किंगडम द्वारा बनाया गया है। इस फिल्म को ऑस्कर 2025में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगिरी में जगह दी गई है। आइए जानते हैं संतोष की क्या कहानी है?
बता दें कि, संतोष को ब्रिटिश इंडियन फिल्म मेकर संध्या सूरी ने बनाया है। ये फिल्म यूके, भारत, जर्मनी और फ्रांस के बीच एक इंटरनेशल को-प्रोडक्शन है। इस फिल्म ने मई 2024में 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना वर्ल्ड प्रीमियर किया था जहां इसे पॉजिटिव रिव्यू मिला था।
पुलिस अधिकारी के रोल में हैं शहाना गोस्वामी
संध्या सूरी द्वारा निर्देशित, इस फिल्म की कहानी एक युवा हिंदू विधवा के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसका किरदार शहाना गोस्वामी ने निभाया है, जिसे पुलिस कांस्टेबल के रूप में अपने पति की नौकरी विरासत में मिलती है। जैसे ही वह संस्थागत भ्रष्टाचार से मुकाबला करने की कोशिश करती है, तो उसे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस फिल्म में शहाना गोस्वामी को एक दलित लड़की की क्रूर हत्या की जांच करने की जिम्मेदारी मिलती है। वो इस केस को कैसे सॉल्व करती है ये फिल्म में अच्छी तरह से दिखाया गया है।
शहाना गोस्वामी ने फैंस का किया धन्यवाद
Leave a comment