UK : ब्रिटेन में अवैध प्रवासियों पर UK सरकार ने कसा शिकंजा,20 देशों के 105 लोग गिरफ्तार

UK : ब्रिटेन में अवैध प्रवासियों पर UK सरकार ने कसा शिकंजा,20 देशों के 105 लोग गिरफ्तार

UK:  ब्रिटेन सरकार के गृह विभाग के इंफोर्समेंट ऑफिसर द्वारा अवैध तरीके से देश में रह रहे  प्रवासियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है। इस छापेमारी के दौरान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी शामिल हुए। राष्ट्रव्यापी तलाशी अभियान में 20 देशों के 105 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। सुनक ने  इस हफ्ते की शुरुआत में ब्रेंट (उत्तर लंदन) में आव्रजन इंफोर्समेंट ऑफिसर के बीच पहुंचे और उनके काम को देखने के लिए अधिकारियों की कार्रवाई में हिस्सा लिया। 

ऋषि सुनक अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले अवैध तरीके से देश में रहने वाले लोगों पर नकेल कसना चाहते हैं। इस अभियान को ब्रिटेन सरकार ने सराकर की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक बना दिया है।

ब्रिटेन की गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन ने कहा, "देश में अवैध तरीके से किए जा रहे काम हमारे समुदायों को नुकसान पहुंचाता है,अवैध तरीके से काम करने वाले लोगों की वजह से देश में वैध तरीके से रह रहे लोगों के पास रोजगार नहीं है। ईमानदार कर्मचारियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। जिसके चलते उन्हे रोजगार से बाहर कर दिया जाता है।

प्रधान मंत्री के निर्धारित करने पर प्रक्रिया पर जोर दिया गया है। अपने कानूनों और सीमाओं के दुरुपयोग से निपटने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। हम जानते हैं कि यूके में प्रवासियों के लिए ब्लैक-मार्केट में रोजगार की संभावना एक महत्वपूर्ण आकर्षण है। लेकिन आज हम इस ऑपरेशन के माध्यम से यह बताना चाहते हैं कि हम अवैध कार्यों का समर्थन नहीं करते हैं।

 

Leave a comment