2 बार की चैंपियन Westindies विश्व कप के लिए नहीं कर पाई क्वालीफाई, Scotland से हार हो गई बाहर

2 बार की चैंपियन Westindies विश्व कप के लिए नहीं कर पाई क्वालीफाई, Scotland से हार हो गई बाहर

वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर्स राउंड में Scotland ने Westindies को हरा दिया है, इस मैच में कैरेबियन टीम को 7विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, Scotland के खिलाफ हार के बाद Westindies की टीम वर्ल्ड कप 2023के लिए क्वॉलीफाई करने से चूक गई है। हार का सामना करने के बाद अब Westindies वर्ल्ड कप 2023नहीं खेल सकेगी। बता दें कि, इस मैच में Scotland ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी Westindies की टीम 43.5ओवर में 181रन ही बना सकी।

2 बार की चैंपियन टीम को हराया

Westindiesके 181रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी Scotlandने 43.3ओवर में 3विकेट पर 185रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. वहीं, Westindiesटीम वर्ल्ड कप 2023के लिए क्वॉलीफाई करने से चूक गई. Scotlandके लिए Mathew Crossने सबसे ज्यादा रन बनाए. इस खिलाड़ी ने 107गेंदों पर नाबाद 74रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7चौके जड़े. जबकि Brandon McMullanने 106गेंदों पर 69रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 8चौके और 1छक्का लगाया. Westindiesके लिए Jason Holderके अलावा Romero Shepherdऔर Akil Hossainको 1-1कामयाबी मिली.

कैसा रहा मैच

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Westindiesके लिए Jason Holderने सबसे ज्यादा रन बनाए. पूर्व कप्तान ने 79 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया. हालांकि, इसके अलावा Westindiesके बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. Westindiesके 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. Scotlandके लिए Brandon McMullanने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि इसके अलावा क्रिस सोल, मार्क वॉट और क्रिस ग्रीव्स ने 2-2 विकेट झटके. जबकि साफयान शरीफ ने 1 विकेट अपने नाम किया.

Leave a comment