‘ELON MUSK’को बड़ा झटका, ट्विटर हेडक्वाटर की बिल्डिंग से हटाया गया X का Logo

‘ELON MUSK’को बड़ा झटका, ट्विटर हेडक्वाटर की बिल्डिंग से हटाया गया X का Logo

ELON MUSK: दुनिया का सबसे अमीर शख्स एलन मस्क बीते कुछ महीनों से काफी चर्चाओं में है। हाल ही मे टेविटर के नाम को बदलने के बाद से ही मस्क की और भी चर्चाएं होने लगी है। दरअसल एलन मस्क ने ट्विटर का नाम बदलकर एक्स रख दिया है। जिसको लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई तो कुछ ने इसे स्वीकार किया और फिर धीरे-धीरे दुनिया ने इस नाम को स्वीकरा कर लिया। इस बीच Elon Musk को एक बड़ा झटका लगा है। पूर्व Twitter हेडक्वाटर की बिल्डिंग पर लगाए गए लाइटिंग वाले आकर्षक X Logo को हटा दिया है।

एलन मस्क को बड़ा झटका

दरअसल सैन फ्रांसिस्को स्थित हेडक्वाटर पर कुछ दिन ट्विटर का  नया Logo लगाया था। इस नए Logo को लेकर आसपास स्थित कई लोगों ने शिकायत की थी। उनका दावा था कि इस लोगो की रोशनी रात के समय में ज्यादा परेशान करती है। शिकायत के बाद जब इंस्पेक्टर ने छत पर पहुंचने की कोशिश की तो ट्विटर लगातार छत पर जाने से मना करता रहा है। बताया कि छत पर लगे Logo को एक इवेंट के तहत लगाया है, जो अस्थाई है।

ट्विटर हेडक्वालटर को भेजा था नोटिस

वहीं डायरेक्टर पैट्रिक हैनन ने कंफर्म किया कि ट्विटर के हेडक्वालटर वाली बिल्डिंग को पहले ही नोटिस जारी किया था। एक सप्ताह के दौरान डिपार्टमेंट को करीब 24 शिकायतें रिसीव हुई। इसके बाद इस लोगो को हटाने जा रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि बिल्डिंग मालिक के ऊपर जुर्माना भी लगाया।

Leave a comment