मुझे 2.5 साल से टॉर्चर किया...वैशाली ठक्कर के सुसाइड नोट से हुए कई बड़े खुलासे

मुझे 2.5 साल से टॉर्चर किया...वैशाली ठक्कर के सुसाइड नोट से हुए कई बड़े खुलासे

इंदौर:मशहूर टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर अब हमारे बीच नहीं है उन्होंने बीते दिन  सुसाइड कर लिया। इस खबर ने टीवी इंडस्ट्री को हिलकर रख दिया था। वहीं एक्ट्रेस ने इंदौर के अपने घर में फांसी लगातार आत्महत्या की है। साथ ही एक्ट्रेस ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। वैशाली ठक्कर ने सुसाइड नोट में राहुल नाम के शख्स का जिक्र किया है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सुसाइड नोट से हुए कई खुलासे

बता दें कि एक्ट्रेस के कैमरे में से एक डायरी मिली है जिसमें वैशाली ने सुसाइट नोट लिखा है। वैशाली ने लिखा कि  राहुल ने फिजीकली और इमोशनली परेशान किया था। एक्ट्रेस ने अपने मां और पिता से माफी मांगी भी मांगी है। वैशाली ने लिखा है कि मैं एक अच्छी बेटी नहीं बन पाई। वहीं डायरी में राहुल और एक दिशा नाम की लड़की का भी जिक्र है। डायरी के आखिरी शब्द हैं 'I Quit'। वैशाली ने अपने मां और पिता को कहा कि प्लीज राहुल और उसकी फैमिली को सजा दिलवाना। मुझे 2.5 साल से टॉर्चर किया मेंटली, राहुल और दिशा ने। वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। आपको मेरी कसम। खुश रहना। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। मितेश से कहना मुझे माफ करे I Quit।

डिप्रेशन में थी वैशाली

वहीं पुलिस के अनुसार, वैशाली डिप्रेशन में भी थीं। क्योंकि उन्हें कुछ समय से काम नहीं मिल रहा है हालांकि पुलिस किसी ठोस निष्कर्ष तक नहीं पहुंची है। वहीं पुलिस ने वैशाली के दोस्तों से बात कि लेकिन दोस्तों से पता चला है कि वैशाली की शादी होने वाली थी और आत्माहत्या से एक दिन पहले अपने दोस्तों से शादी की तैयारियों को लेकर बातचीत की और अपने दोस्त को कहा कि वह शादी की शॉपिंग मुंबई करने आएंगी।  

Leave a comment