
नई दिल्ली : इस महीने बॉलीवुड से कई दुखद खबरें आई है. पहले इरफान खान हमे छोड़ कही दूर चले गए फिर ऋषि कपूर हमें छोड़कर चले गए. जिसका दुख अभी तक लोगो के दिलों में है. वहीं अब एक और दुखद खबर आई है. नवी मुंबई के खारघर इलाके में रहने वाले टीवी अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने खुदकुशी कर ली है. मनमीत ने शुक्रवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. खबर ये भी है कि, मनमीत आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे
आपको बता दें कि, टीवी अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने खुदकुशी कर ली है . मनमीत केवल 32 वर्ष के ही थे. अभिनेता अपनी पत्नी के साथ किराए के फ्लैट में रहते थे.लॉकडाउन की वजह से टीवी सीरियल का काम बंद था ऐसे में वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे.मनमीत ने शुक्रवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या की. पिछले कुछ दिनों में मनोरंजन जगत से जुड़ी कई हस्तियों का निधन हुआ है जिनके जाने से बॉलीवुड में शोक की लहर है.
वहीं ये भी बता दें कि, सीरियल 'कहानी घर घर की' के अभिनेता सचिन कुमार का 15 मई को हार्ट अटैक से निधन हो गया. वो मुंबई के अंधेरी में रहते थे. 42 साल के सचिन अभिनेता अक्षय कुमार के कजिन लगते थे. बाद में सचिन ने अभिनय छोड़ फोटोग्राफी में अपना करियर बना लिया था. वहीं बॉलीवुड से एक बाद एक दुखद खबरें आ रही है. साथ ही इन खबरों ने सभी फैंस समेत सभी छोटे से छोटे और बड़े से बड़े सितारों का भी दिल तोड़ कर रख दिया है.
Leave a comment