मुख्य चुनाव आयुक्त से बोले अभिषेक बनर्जी , उंगली नीचे करके बात करो

मुख्य चुनाव आयुक्त से बोले अभिषेक बनर्जी , उंगली नीचे करके बात करो

TMC delegation meet CEC: तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान, अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से 8 से 10 मुद्दों पर चर्चा की। जानकारी के मुताबिक, तृणमूल सांसद ने CEC ज्ञानेश कुमार के साथ मुलाकात के बाद बताया कि बैठक में 8 से 10 मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक दोपहर 12 बजे शुरू हुई और करीब ढाई घंटे तक चली। 
 
TMC ने EC पर लगाए आरोप
 
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि इससे पहले 28 नवंबर को पार्टी का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला था, जिसमें आयोग से पांच सवाल पूछे गए थे, लेकिन किसी भी सवाल का स्पष्ट जवाब नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि उसी रात चुनाव आयोग ने चुनिंदा पत्रकारों को जानकारी लीक कर यह दावा किया कि सभी सवालों के जवाब दे दिए गए थे। हालांकि, इसके तुरंत बाद मैंने 'एक्स' पर एक पोस्ट में बताया कि तृणमूल के पास डिजिटल सबूत हैं। अभिषेक बनर्जी ने पिछली मुलाकात का जिक्र कर बताया कि चुनाव आयोग ने पिछली बार हमारे किसी भी सवाल का एक भी जवाब नहीं दिया था... इस बार की बैठक में भी दो-तीन बिंदुओं को छोड़कर किसी मुद्दे पर कोई स्पष्टता नहीं मिली। 
 
'उंगली मत दिखाओ'
 
बैठक के दौरान हुए घटनाक्रम का जिक्र करते हुए अभिषेक बनर्जी ने दावा किया कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने उनसे उंगली उठाकर बात करने की कोशिश की।  लेकिन मैंने उनसे साफ कहा कि उंगली नीचे करके बात करो. आप मनोनीत हैं।   जबकि हम निर्वाचित प्रतिनिधि हैं। हम किसी के दास या गुलाम नहीं हैं। उन्होंने CEC को चुनौती दी कि यदि उनमें हिम्मत है, तो वे बैठक की CCTV फुटेज सार्वजनिक करें और मीडिया के सवालों का सामना करें।  

Leave a comment