
टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन और सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने एक-दूसरे की कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा कर दी है। वही समझौते के मुताबिक टोयोटा, सुजुकी के कॉमन स्टॉक में से 2.4 करोड़ शेयर यानी 4.9 परसेंट स्टेक खरीदेगी।
भारतीय रुपयों में इन शेयरों की कीमत करीब 6,510 करोड़ होगी। वहीं सुजुकी ने टोयोटा में 3,255 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है।
बता दे कि दोनों ही कंपनियों ने सबसे पहले अक्टूबर, 2016 में बिजनेस साझीदार बनने की घोषणा की थी। इसके बाद इसी साल मार्च में दोनों कंपनियां साझा उत्पाद बनाने को लेकर सहमत हुई थीं। दोनों कंपनियों की ओर से जारी एक साझा वक्तव्य में कहा गया कि ऑटोमोबाइल सेक्टर कई चुनौतियों से गुजर रहा है। पर्यावरण संबंधी चुनौतियों के अलावा ऑटो सेक्टर में नए खिलाड़ियों से भी चुनौतियां मिल रही हैं। वक्तव्य में कहा गया है कि दोनों कंपनियां मिलकर चुनौतियों का सामना करते हुए सस्टेनेबल ग्रोथ दर्ज करेंगी।

Leave a comment