Coronavirus Updates : देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 85 लाख 53 हजार के पार, जानें पिछले 24 घंटे में कितने आए नए मामले

Coronavirus Updates :  देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 85 लाख 53 हजार के पार, जानें पिछले 24  घंटे में कितने आए नए मामले

नई दिल्ली :  पूरी दुनिया में कोरोना का प्रकोप है. वहीं भारत में भी कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. देश में  पिछले 24 घंटे में 45,903 नए केस सामने आए हैं. वहीं 490 लोगों की  कोरोना से जान गई है. वहीं रविवार को 559 लोगों ने वायरस के चलते अपनी जान गंवाई है.

आपको बता दें कि, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 85 लाख 53 हजार को पार कर गए है. वहीं पिछले 24 घंटे में 48,405 मरीज कोरोना से ठीक हुए है. साथ ही अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 79 लाख 17 हजार को पार कर गई है.

वहीं देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो, दिल्ली में  पिछले 24 घंटों में 7,745 कोरोना के नए मामले सामने आए है. इस दौरान 77 मरीजों की मौत भी हुई है और पिछले 24 घंटे में 6,069 मरीज ठीक भी हुए हैं. साथ ही दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से रोजाना 6 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं.

देश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. वहीं महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना सं के 5092 नए मामले सामने आए है जिससे राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 17,19,858 हो गई है.  110 और लोगों की मौत हो गई है जिससे मृतकों की कुल संख्या 45,250 हो गई है.

Leave a comment