
नई दिल्ली : पूरी दुनिया में कोरोना का कहर है. वहीं भारत में भी कोरोना का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटे मेंकोरोना के 32,981 नए मरीज सामने आए है. साथ ही पिछले 24 घंटे में ही 391 लोगों की कोरोना से जान गई है. वहीं 39,109 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
आपको बता दें कि, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कुल कोरोना मामलों की संख्यृ 96 लाख 77 हजार 203 हो गई हैं. वहीं इनमें से अब तक 1 लाख 40 हजार 577 लोगों की कोरोना से जान गई है. देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस घटकर 3 लाख 96 हजार 729 हो गए है. अब तक कुल 91 लाख 39 हजार 901 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.
वहीं देश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,757 नए मामले सामने है. वही महाराष्ट्र में कुल कोरोना
मरीजों की संख्या 18,52,266 हो गई है. साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या 47,734 पहुंच गई है. महाराष्ट्र में अब तक 17,23,370 मरीज ठीक हो चुके हैं.
Leave a comment