Tomato Price: Delhi-NCR में इन स्थानों पर मिल सकते है सबसे सस्ते टमाटर, सरकार का बड़ा ऐलान

Tomato Price: Delhi-NCR में इन स्थानों पर मिल सकते है सबसे सस्ते टमाटर, सरकार का बड़ा ऐलान

Tomato Price:  बीते करीब एक महीने में दिल्ली में टमाटर की कीमत में 37 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा हो गया है। वहीं दूसरी तरफ अगर पूरे देश में औसत कीमत की बात करें तो अब तक 18 रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है। ये परिस्थितियां सिर्फ सरकारी कीमतों की है, जो उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय जारी करता है। जो रेहड़ी पटरी की कीमतों में आंका जाए तो दिल्ली में टमाटर की कीमतें 90 से 100 रुपए प्रति किलोग्राम के पार चली गई है।

बता दें कि ये कदम ऐसे समय उठाया गया है जब उत्पादक केंद्रे में हाल ही में हुई बारिश के कारण आपूर्ति में व्यवधान के कारण टमाटर की कीमतों में उछाल आया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 27 जुलाई को दिल्ली में खुदरा टमाटर की कीमतों 90 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम थी, लेकिन गुणवत्ता और स्थानीयता के आधार पर कुछ क्षेत्रों में कीमतें 80 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक हो गई हैं। एनसीसीएफ ने बयान में कहा, “यह सुविधा 29 जुलाई, 2024 को शुरू होगी और आने वाले दिनों में धीरे-धीरे दिल्ली-एनसीआर के अन्य स्थानों तक विस्तारित होगी।”

इन स्थानों से खरीद पाएंगे सस्ता टमाटर

संघ ने कहा, “सब्सिडी वाले टमाटर कृषि भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी कॉलोनी, हौज खास, संसद मार्ग, आईएनए मार्केट और नोएडा, रोहिणी और गुरुग्राम के कई इलाकों सहित विभिन्न स्थानों पर उपलब्ध होंगे। इस पहल का उद्देश्य बाजार को स्थिर करना और उपभोक्ताओं को लागत में पर्याप्त राहत प्रदान करना है। एनसीसीएफ ने कहा कि यह हस्तक्षेप उपभोक्ताओं पर बढ़ती खाद्य कीमतों के प्रभाव को कम करने के लिए सरकार के प्रयासों को रेखांकित करता है।

Leave a comment