
Entertainment: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'द क्रू' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। वहीं इस फिल्म में करीना के साथ तब्बू और कृति सेनन भी नजर आने वाली हैं। इस बीच खबर सामने आ है कि कपिल शर्मा भी इस फिल्म से जुड़ गए है। इतना ही नहीं कपिल ने 'द क्रू' की शूटिंग शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल ने तब्बू के साथ अपने हिस्से की शूटिंग शुरू कर दी है। इसके बाद वह अपने 'द कपिल शर्मा शो' के लाइव के लिए यूएस रवाना होंगे, जो जुलाई में होने वाला है। कपिल शर्मा इस फिल्म में कैमियो कर रहे हैं, लेकिन यह एक बेहद खास और प्यारी उपस्थिति होगी, जो दर्शकों को आकर्षित करेगी।
बता दें कि करीना कपूर ने 'द क्रू' की टीम के साथ एक सेल्फी को साझा करते हुए इसके फर्स्ट शेड्यूल के रैपअप की जानकारी दी थी। एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, 'यह आधिकारिक तौर पर गर्मियों की छुट्टियों का समय है। यह अब तक की सबसे अच्छी टीम है। द क्रू के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हुई।' कपिल के साथ-साथ मूवी से पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का भी नाम जुड़ रहा है।

Leave a comment