
Rohir Sharma Give Update On Mohammad Shami: टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज इन दिनों मैदान पर दिखाई नहीं दे रहे हैं। बता दें कि मोहम्मद शमी चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि मोहम्मद शमी ने दोबारा चोट लगने की खबर को नकार दिया था। अब इसपर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा अपडेट दिया है। बता दें कि रोहित शर्मा के बयान में विरोधाभास नजर आया है।
रोहित शर्मा ने बेंगलुरू में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मोहम्मद शमी का घुटना पूरी तरह ठीक नहीं हुआ है। उनकी चोट इतनी ज्यादा है कि इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ले जाना बेहद मुश्किल लग रहा है।
शमी चोट से नहीं उबरे
रोहति शर्मा ने कहा कि शमी को फिर से चोट लगी है। उनके घूटने में सूजन है। उन्हें फिर से रिकवर करना पड़ रहा है। शमी एनसीए में डॉक्टर और फीजियो के साथ समय बीता रहे हैं। हम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शमी को नहीं ले जाना चाहते हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर शमी को दोबारा चोट लगने की खबर आई थी। जिसपर शमी ने कहा था कि क्यों अफवाह फैलाई जा रही है? हम ठीक होने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने फैंस से ऐसी खबरों पर ध्यान नहीं देने की अपील की थी।
विश्व कप के दौरान शमी हुए थे चोटिल
बता दें कि मोहम्मद शमी को विश्व कप 2023 के दौरान चोट लगी थी। वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से शमी ने कोई मुकाबला नहीं खेला है। उनकी सर्जरी भी हुई और अब जब उनके मैदान में वापस लौटने का समय आया तो ऐसी खबरें आई है कि वो दोबारा चोटिल हो गए हैं। शमी अगर ठीक हो जाते हैं तो टीम इंडिया के लिए अच्छी बात है लेकिन अगर ये खिलाड़ी बाहर होता है तो भारतीय टीम के लिए ये निश्चित तौर पर चिंता का विषय है। बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी।
Leave a comment