BB16: टीना और शालीन की दोस्ती में आई दरार! सुंबुल को लेकर छिड़ी दोनों में बहस

BB16: टीना और शालीन की दोस्ती में आई दरार! सुंबुल को लेकर छिड़ी दोनों में बहस

नई दिल्ली: रियालिटी शो बिग बॉस में अब लोगों को मनोरंजन से भरपूर ड्रामा देखने को मिल रहा है। कभी किसी बात पर बहस छिड़ जानी तो कभी खाने को लेकर झगड़े हो जाने। फिलहाल शो में फुलऑन ड्रामा लच रहा है और दर्शकों को भी मजा आ रहा है लेकिन इस बीच शालीन और टीना की दोस्ती में दरार आ सकती है और वो दरार का कारण ओर कोई नहीं सुंबुल है।

शालीन और टीना की दोस्ती में दरार

दरअसल शो में सुबुंल शालीन के साथ ज्यादा बात करती है ऐसा लगता है कि सुबुंल को शालीन के अलावा किसी ओर से बात करना ही नहीं चाहती है। शो में यह भी देखा गया है जब शालीन टीना से बातचीत करता और सुंबुल से बात नहीं करता है तो सुंबुल खुद को अकेला महसूस करती है। ये सब देखने से तो लगता है कि सुंबुल शालीन को दोस्त से बढ़कर मानती है। वहीं दूसरी और शालीन टीना का भी दोस्त है लेकिन नए एपिसोड में टीना और शालीन की दोस्ती में दरार देखी जा रही है। 

सुबुंल को लेकर शालीन हुआ परेशान

बता दें कि नए एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क की प्रक्रिया की जा रही थी वही टास्क की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बिग बॉस ने सभी घरवालों से उन दो कंटेस्टेंट्स के नाम पूछे, जिनका घर में कम योगदान रहा। सभी कंटेस्टेंट्स ने सुंबुल तौकीर खान और मान्या का नाम लिया। शालीन और टीना ने भी अपनी दोस्त सुंबुल का नाम लिया। इसके बाद बिग बॉस ने इन दो घरवालों को क्या सजा दी है इसका खुलासा मंगलवार के एपिसोड में होगा। लेकिन प्रोमो वीडियो में सुंबुल मंकी कैप पहने दिखीं। फैंस का अनुमान है कि ये बिग बॉस की सजा है, जो उन्होंने मान्या और सुंबुल को दी है।

शालीन ने जताया अफसोस

वहीं शालीन ने सुंबुल का नाम तो ले लिया, मगर बाद में उन्हें इस बात का पछतावा होता है। इसके बात शालीन टीना से बात करते हुए अफसोस जताते हैं। शालीन कहते हैं कि हम सबने सुंबुल का नाम लिया है। उन्हें सुंबुल को ऐसे देखकर बहुत बुरा लग रहा है। किसी को उसकी भाषा नहीं आती है। टीना शालीन को समझाती हैं कि वो खुद को दोषी नहीं माने। दोस्ती है लेकिन खुद को ब्लेम करना गलत है।

सुंबुल भी मंकी कैप पहने उनके पास बैठती हैं। शालीन फिर सुंबुल से कहते हैं, कोई कुछ भी कहे, कुछ भी बात करे, मैं तुम्हारा साथ दूंगा। तभी टीना कहती हैं- तुम सुंबुल को फोर्स नहीं कर सकते। अब वो तुम्हारे इशारों पर नाचेगी?इसके बाद शालीन और टीना के बीच बहसबाजी हो जाती है ये बहस कहां और किस मोड़ पर खत्म होती है, इसकी पूरी कवरेज फैंस को एपिसोड ऑनएयर होने पर मिलेगी।

Leave a comment