Tilak Varma SA Vs IND 3rd T20I: 14 साल पुराने रिकॉर्ड को तिलक वर्मा ने किया ध्वस्त, ऐसा करने वाले बने पहले युवा खिलाड़ी

Tilak Varma SA Vs IND 3rd T20I: 14 साल पुराने रिकॉर्ड को तिलक वर्मा ने किया ध्वस्त, ऐसा करने वाले बने पहले युवा खिलाड़ी

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 11 रनों से हरा दिया। तिलक वर्मा तीसरे मुकाबले में जीत के हीरो बने। उन्होंने तीसरे मुकाबले में धुआंधार शतक जड़ दिया। साथ ही उन्होंने 14 साल के पुराने महारिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। 

सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए तीसरे मुकाबले में तिलक ने महज 51 गेदों में शतक जड़ दिया। जिसकी वजह से भारत ने दक्षिण अफ्रीका सबसे ज्यादा रन बनाने के अपने रिकॉर्ड को भी पीछे छोड दिया। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाए। इस शतक के बाद तिलक वर्मा ने एक महारिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाने वाले सबसे यंग खिलाड़ी बन गए है। उन्होंने 14 साल पुराने सुरेश रैना के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। 

शतक लगाने वाले दूसरे युवा खिलाड़ी बने तिलक वर्मा

इसके साथ ही तिलक वर्मा ने 22 वर्ष की उम्र में यशस्वी जायसवाल के बाद टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। इस स्टार बल्लेबाज ने इस फॉर्मेट के अपने 19वें मैच में अपना पहला शतक बनाया। तिलक वर्मा ने 107 रन बनाकर नाबाद रहते हुए आठ चौके और सात छक्के लगाए। अभिषेक शर्मा ने भारत की ओर से इस मुकाबले में 25 गेंदों पर 50 रनों की तूफानी पारी खेली।   

Leave a comment