
Diwali 2023 Shopping : देश में त्योहारों का सीजन चल रहा है। सभी दिवाली की तैयारियों में जुटे हुए है। दिवाली की शॉपिंग लोग कर रहे है लेकिन अब सवाल है कि क्या दिवाली के सभी चीजों को हम अपने बजट में खरीद सकते है तो इसका जवाब है हां और आज हम आपको उन जगहों के बारे में बताने जा रहे है जहां से आप सस्ते में सामान खरीद सकते है।
दरअसल दिवाली के मौके पर लोगों काफी सारी चीजों खरीदते है। कहीं घरों की सजावट तो कहीं नए कपड़े खरीदना। तो आप बता दें कि दिल्ली में कई ऐसी जगहें हैं। जहां आपको दिवाली के लिए सभी तरह के सामान मिलेंगे और वो भी सस्ते में ।
यहां से खरीदे दिवाली की शॉपिंग
सबसे पहले चांदनी चौक स्थित दिल्ली के किनारी की दुकानों की करते है। यहां आप दिवाली की सजावटी वस्तुओं खूब खरीद सकते है। यहां कई तरह से लटकन और रंग बिरंगी झालरें आदि आपको सस्ते दामों पर मिल जाएगा। वहीं मोम के सुंदर दीए, ,रंगीन दीये, कई डिजाइनर दीये, रंगोली, पूजन थाली आदि की भी यहां खुब वेराइटी देखने को मिलेगा।
सदर बाजार है वेस्ट जगह
इसके बाद बात करते है सदर बाजार की। सदर बाजार में आपको गिफ्ट आइटम्स की बहुत रेंज मिल जाएगी।इसके अलावा यहां आपको डेकोरेटिव गिफ्ट बॉक्स, खास तौर पर डिजाइन किए गए मग्स, कैंडी ट्रे, चॉकलेट बॉक्स और भी बहुत कुछ मिल जाएगा। वहीं आप ज्वेलरी का कलेक्शन खरीदना चाहते है तो आप दरीबा कलां बाजार जाएं
इस बाजार की खासियत है कि यहां आपको हर तरह की ज्वेलरी खरीदने को मिल जाएंगे। यहां आपको नए और पुरानी डिजाइन, पैर्टन की ज्वेलरी मिल जाएगी। जिसमें आपको गले के चोकर, रानी हार, चूड़ियां, कड़े, कानों की झुमकिया, नोजपिन, भारी से भारी इयररिंग्स की काफी वैरायटी देखने को मिल जाएगी। वह भी सस्ते दामों पर यहां आपको ज्वेलरी मिलेगी।
Leave a comment