
Bigg Boss OTT2 Update: टीवी हो या ओटीटी बिग बॉस का क्रेज हर जगह रहता है। बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन शुरु हो गया है साथ ही शो को लेकर रोमांच भी बढ़ चला है। हाल ही में बिग बॉस के शो में पहला कैप्टनसी का टास्क किया गया था, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हो गया कि बिग बॉस पर कैप्टनसी को लेकर पक्षपात का आरोप लगाया जा रहा है। दरअसल बिग बॉस ने अभिषेक और सायरस को काम पर लगाया था। जिसके बाद घर वालों को दोनों को यह साबित करना था कि वो बेस्ट क्यों हैं। इसके बाद टास्क भी हुआ था। वैसे तो इस टास्क के विनर अभिषक मल्हान बने थे, लेकिन शो की पहली कैप्टन बनीं फलक नाज। जिसके बाद से ही बिग बॉस पर पक्षपात होने का आरोप लगने लगा है।
ये बनी कैप्टन
द खबरी के अनुसार साइरस ब्रोचा ने फलक नाज को कैप्टनसी के लिए चुना वहीं अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान ने आकांक्षा पुरी को चुना और एक टीम बनाई। इस दौरान फलक नाज को घर का कैप्टन चुन लिया गया। अगले हफ्ते उन्हें कैप्टनसी के फायदे उठाते देखा जाएगा।
घर में हुआ नॉमिनेशन
फिलहाल तो फलक नाज के कैप्टन बनने से घर का कोई भी सदस्य खुश नहीं है। घरवालों का कहना है कि फलक ने कुछ खास नहीं किया है। बस उनकी किस्मत अच्छी है इसलिए वे कैप्टन बन गई हैं। इतना ही नहीं लोग तो बिग बॉस 16 की निमृत कौर से फलक नाज की तुलना कर रहे हैं। बताते चलें इसी के साथ ही बिग बॉस के घर में हाल ही में नॉमिनेशन हुआ है। इसमें 4 कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया या है। इसमें अविनाश सचदेव, पलक पुर्सवानी, जिया शंकर, बेबिका धुर्वे हैं।
Leave a comment