‘ये गठबंधन धर्म के खिलाफ है’, अग्निवीर को लेकर जेडीयू के बयान पर भड़के जीतनराम मांझी

‘ये गठबंधन धर्म के खिलाफ है’,  अग्निवीर को लेकर जेडीयू के बयान पर भड़के जीतनराम मांझी

Election Result 2024: लोकसभा चुनाव-2024  के नतीजे सामने आ चुके हैं जहां एनडीए को 292 सीटें मिली हैं तो वहीं भाजपा को इसमें 240 सीटें मिली हैं। भाजपा को अकेले स्पष्ट बहुमत हासिल नहीं हुआ है। इस बार भाजपा को सहयोगी दलों को साथ लेकर सरकार चलानी होगी। इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए की नई सरकार के गठन से पहले एक बड़ी मांग उठा दी है।

दरअसल, नीतीश कुमार की जेडीयू ने अग्निवीर योजना की समीक्षा की मांग की है। जिसके बाद बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतनराम मांझी ने जेडीयू की इस मांग का विरोध जताया है। जीतनराम मांझी ने कहा है कि, इस तरह की बातें मीडिया में नहीं की जानी चाहिए थी। यदि अग्निवीर स्‍कीम की समीक्षा की बात करनी ही थी तो एनडीए की बैठक में ही की जानी चाहिए थी। इस तरह से ओपनली बात करना गठबंधन धर्म के खिलाफ है। अगर अग्निवीर पर कुछ कहना भी है तो 7तारीख को एनडीए की बैठक में कहना चाहिए था या बुधवार 5जून को इस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए थी। सिंगल पार्टी के तौर पर कोई भी मुद्दा नहीं उठाना चाहिए।

जेडीयू ने की कई बड़ी मांगे

बता दें, जेडीयू एनडीए की सरकार बनने से पहले ही प्रेशर पॉलिटिक्स करने में जुट गया है। जेडीयू चाहती है कि अग्निवीर पर नए तरीके से विचार किया जाए। इसके अलावा UCC एक पेचीदा विषय है, लिहाजा सभी लोगों से इस पर व्यापक चर्चा होनी चाहिए। एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि नीतीश कुमार की जेडीयू ने भी तीन मंत्रालयों की मांग एनडीए के सामने रख दी है। इसके साथ ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की गई है।

3 मंत्रालय चाहती है पार्टी

जेडीयू ने चार सांसद पर एक मंत्रालय का फॉर्मूला सरकार के सामने रखा है। जेडीयू के 12 सांसद हैं, इसलिए वह 3 मंत्रालय चाहती है। नीतीश कुमार चाहते हैं कि उनके खाते में रेल, कृषि और वित्त मंत्रालय आए। रेल मंत्रालय को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है।

Leave a comment