‘मारा-पीटा गया...गवाहों पर दबाव बनाया गया’, आम आदमी पार्टी का गंभीर आरोप

‘मारा-पीटा गया...गवाहों पर दबाव बनाया गया’, आम आदमी पार्टी का गंभीर आरोप

Delhi Liquor Case: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को हाई कोर्ट से झटका लगा है। हाई कोर्ट ने सीएम केजरीवाल की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। वहीं कोर्ट का फैसला आने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वो हाई कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। दिल्ली के मंत्री ने कहा कि हम वो पार्टी नहीं जो कोर्ट के फैसलों को बदल दें।

सौरभ ने आगे कहा, हमें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है कि वो हमें न्याय देंगे। हमें अगर हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली है तो हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। ये पूरा मामला मनी लॉन्ड्रिंग का नहीं, बल्कि हिंदुस्तान के इतिहास का सबसे बड़ा षड्यंत्र है। सीएम केजरीवाल की दिल्ली और पंजाब की सरकारों को खत्म करने का एक षड्यंत्र है। किसी भी जगह पर ईडी या सीबीआई को गैरकानूनी तरह से एक भी रुपये की हेरफेर नहीं मिली है।

गवाहों पर दबाव बनाया गया

दिल्ली के मंत्री ने ये भी आरोप लगाए कि गवाहों पर दबाव बनाया गया है। उनको मारा-पीटा गया। गवाहों पर अपना बयान बदल के लिए दबाव बनाया गया है। बार-बार कोर्ट में भी यह बात सामने आई है कि गवाहों से यह कहा गया कि उन्होंने जो पुराने बयान दिए हैं वो बदल दें और वो गवाही दें जो केंद्र सरकार या ईडी कह रही है।

हाई कोर्ट में डाली गई है रिट

उन्होंने कहा, चंदन रेड्डी पर अपना बयान बदलने के लिए भी दबाव बनाया गया। रेड्डी ने हाई कोर्ट में इसको लेकर एक रिट भी डाली गई है। इस याचिका में रेड्डी ने कहा कि उन्हें बयान बदलने के लिए जोर दिया गया था। साथ ही उन्हें मारा-पीटा गया है। अरुण पिल्लई पर भी बयान बदलने के लिए दबाव बनाया गया है।

Leave a comment