Ganga Saptami 2024: इस दिन मां गंगा का पूजन करने से मिट जाते हैं सारे पाप, जानें पूजा विधि और महत्व

Ganga Saptami 2024: इस दिन मां गंगा का पूजन करने से मिट जाते हैं सारे पाप, जानें पूजा विधि और महत्व

Ganga Saptami 2024 Date: हिंदू धर्म मेंगंगा नदी को पूजा जाता है। ऐसा माना जाता है कि गंगा में स्नान करने से व्यक्ति के पाप धूल जाते हैं। वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के दिन गंगा सप्तमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन मां गंगा की पूजा की जाती है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन मां गंगा ब्रह्मा जी के कमंडल से उत्पन्न हुई थी। चलिए जानते हैं किस दिन गंगा सप्तमी मनाई जाती है।

कब है गंगा सप्तमी 2024

वैदिक पंचांग के मुताबिक, 13 मई को शाम 5 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगी और और 14 मई को शाम 6 बजकर 49 मिनट पर समाप्त होगी। उदयातिथि के मुतबिक, 14 मई 2024 को गंगा सप्तमी का पर्व मनाया जाएगा।

महत्व

हिंदू धर्म में मां गंगा की पूजा करने से इंसान के सभी पाप मिट जाते हैं। इसी वजह यह दिन काफी खास माना जाता है। इस दिन अगर आप गंग नदी में स्नान करते हैं तो पितर भी अपना आशीर्वाद बरसाते हैं। धर्म शास्त्रों के मुताबिक, अगर आप चहाते हैं कि मां गंगा आप पर कृपा बरसाएं तो ब्रह्म मुहूर्त में गंगा स्नान करना चाहिए.

ऐसे करें पूजा

ब्रह्म मुहूर्त में गंगा नदी में स्नान करें और फिर लोटे में जल व दूध लेकर मां गंगा का अभिषेक करें। इसके बाद फूल, अक्षत और चंदन अर्पित करें। उसके बाद मां गंगा से साफ मन से  प्रार्थना करें। इस दिन अगर आप दान करते हैं तो फलदायी माना जाता है।

Leave a comment