
Discussion On OP's Sindoor: राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा 30 जुलाई को भी जारी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर के बाद जेपी नड्डा ने विपक्ष पर करारा हमला बोला है। जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर निशना साधा। उन्होंने कहा कि 2005 में श्रमजीवी एक्सप्रेस में हरकत-उल-जिहाद ने बम बलास्ट किया। 14 लोग मारे गए और 62 लोग घायल हुए लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष हमसे पूछ रहा है कि पहलगाम का क्या हुआ। वो पहले खुद के गिरेबाने में झांककर देखे। इंडियन मुजाहिद्दीन और लश्कर-ए-तैयबा ने मुंबई ट्रेन में बलास्ट किया। 209 लोग मारे गए, 700 से अधिक घायल हुए। दो महीने बाद इसको लेकर बैठक हुई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जेपी नड्डा का कांग्रेस पर वार
भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि हमें उस समय की कांग्रेस की तुष्टिकरण की हद को समझाना होगा कि 2008 में जयपुर में इंडियन मुजाहिद्दीन की ओर से बम धमाकों के बाद भी भारत-पाकिस्तान के बीच विशेष विश्वास बहाली उपायों पर सहमती बनी। वे हमें गोलियों से भूनते रहे और हम उन्हें बिरयानी खिलाने चले। यहां तक कि उन्हें Loc पार करने के लिए ट्रिपल-एंट्री परमिट तक की इजाजत दे दी गई। उन्होंने कहा कि 2005 के दिल्ली सीरियल बम धमका और 2006 के वाराणसी बम धमकों पर भी कार्रवाई नहीं हुई।
22 अप्रैल का बदला 22 मिनट में लिया
राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी ने बिहार के मधुबनी से कहा था कि आतंकियों को कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी। हम सबको मालूम है कि 13 दिनों के अंदर ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकवादियों को करारा जवाब दिया गया। जेपी नड्डा ने कहा कि हम 300 किमी अंदर गए और आतंकी ठिकानों को तबाह किया। 22 मिनट में 22 अप्रैल का बदला लिया।
Leave a comment