शाहरुख के साथ खास रिश्ता रखने वाली कौन है ये महिला, उनके जन्मदिन से है बेहद खास नाता

शाहरुख के साथ खास रिश्ता रखने वाली कौन है ये महिला, उनके जन्मदिन से है बेहद खास नाता

नई दिल्ली: कहते है खून से जुड़े रिश्तों से ज्यादा दिल से जुड़े रिश्ते खास होते है। शाहरुख खान के जीवन में भी उनके परिवार के अलावा कुछ ऐसे ही रिश्ते है जो दिल से जुड़े है। जो शाहरुख खान के साथ साय कि तरह साथ देते है। उनका सपोर्ट शाहरुख के लिए बेहद खास है। आज हम बात कर रहे शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी की। अब आप ये सोच रहे होगे कि आज तो शाहरुख खान का बर्थडे है, हम इनकी बात क्यों कर रहे है तो हम आपको बता दें, आज शाहरुख के साथ-साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी का भी जन्मदिन हैं।

बता दें आज 2 नवंबर को शाहरुख खान के बर्थडे के साथ मैनेजर पूजा का भी बर्थडे है। दोनों की डेट ऑफ बर्थ सेम है। दोनो आपस में काफी खास बॉन्ड शेयर करते है। बता दें वो सिर्फ शाहरुख के साथ ही नहीं बल्की उनके पूरे परिवार की खास है और पूरा घर उनको बहुत मानता है। आज उनको बर्थडे है इस खास मौके पर आइए आपको पूजा के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं।

पूजा 2012 में शाहरुख से जुड़ी थी

पूजा ददलानी बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की मैनेजर हैं। पूजा का जन्म 2 नवंबर 1983 को हुआ था। पूजा ददलानी बीते 10 सालों से शाहरुख खान की मैनेजर के तौर पर उनके साथ काम कर रही हैं। पूजा साल 2012 से शाहरुख खान के साथ जुड़ी थी। रिपोर्ट्स की मानें तो पूजा शाहरुख का वर्क मैनेज करने के साथ आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का काम भी मैनेज करती हैं।

शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी किंग खान की पत्नी गौरी खान के साथ भी खास बॉन्ड शेयर करती हैं। पूजा की किंग खान के बच्चों सुहाना और आर्यन संग भी खास ट्यूनिंग है। रिपोर्ट कि माने तो पूजा ने शाहरुख की चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म को को-प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म में किंग खान और दीपका पादुकोण ने शानदार काम किया था।

पूजा का परिवार के साथ खास बॉन्ड

पूजा ददलानी शाहरुख खान की सिर्फ मैनेजर ही नहीं हैं, बल्कि किंग खान के लिए उनके परिवार का हिस्सा बन चुकी हैं। शाहरुख के हर मुश्किल समय में पूजा उनके साथ दिखाई दी हैं। ऐसा हम इसलिए बोल रहे है क्योकि आर्यन खान के ड्रग्स मामले के दौरान भी पूजा शाहरुख के परिवार का सपोर्ट सिस्टम बनी रहीं थी। आर्यन खान के मामले में जब कोर्ट में सुनवाई हुई, तो पूजा इमोशनल हो गई थीं। आर्यन को मुश्किल में देखकर पूजा रोने लगी थीं। अब आप इस बात से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि पूजा किंग खान के परिवार से कितना गहरा बॉन्ड शेयर करती हैं।

पूजा अक्सर ही सोशल मीडिया पर खान परिवार संग अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। फैंस को भी शाहरुख के परिवार संग पूजा का बॉन्ड काफी स्पेशल लगता है। शाहरुख खान के परिवार के अलावा पूजा के इंड्स्ट्री के कई लोगों के साथ भी अच्छे रिलेशन हैं। पूजा की बर्थडे पर फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने उन्हें खास अंदाज में विश किया है। फराह ने पूजा संग खास फोटो भी शेयर की है।

Leave a comment