“सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक”, MP के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बयान पर मचा बवाल

“सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक”, MP के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बयान पर मचा बवाल

MP Deputy CM Jagdish Devda Controversy: ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश में जश्न मना रहा है। लेकिन इस बीच नेताओं के द्वारा लगातार अनर्गल टिप्पणी की जा रही है। भाजपा नेता व एमपी सरकार में मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। साथ ही सपा सांसद रामगोपाल यादव ने भी विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर जातिसूचक बयान दिया था। इन दोनों नेताओं के बयान पर बवाल अभी थमा भी नहीं था कि अब मध्य प्रदेश डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का शर्मनाक बयान सामने आया है। देवड़ा एक सार्वजनिक मंच से भाषण देते हुए कुछ ऐसा बोल गए कि कांग्रेस ने उनपर सेना का अपमान करने का आरोप लगा दिया। उपमुख्यमंत्री देवड़ा ने कहा, “पूरा देश, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं। “

कांग्रेस ने साधा निशाना

उपमुख्यमंत्री देवड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने में इतना डूब गए कि उनके मुंह से क्या निकला शायद उन्हें भी नहीं पता था। देवड़ा ने कहा, “जिस तरह से आतंकियों ने महिलाओं और बच्चों का धर्म पूछकर उनके सामने गोली मारी, उससे देश में तनाव का माहौल था। जगदीश देवड़ा ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए पीएम मोदी का आभार जताया।“

कांग्रेस हुई हमलावर

पूर्व मंत्री और कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के बयान पर नाराजगी जताई है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि देश की सेना का अपमान किया गया है। इसे हिंदुस्तान सहन नहीं करेगा। इस बयान से भाजपा की सेना के प्रति सोच उजागर होती है।

Leave a comment