Karwa Chauth 2023: भारत के इस हिस्से में महिलाएं नहीं मनाती करवा चौथ, वजह है एक श्राप

Karwa Chauth 2023: भारत के इस हिस्से में महिलाएं नहीं मनाती करवा चौथ, वजह है एक श्राप

Karwa Chauth: इन दिनों महिलाएं करवा चौथ के व्रत की तैयारियों में जुटी हुई है। बाजरों में महिलाओं की भीड़ लगी हुई है।सभी सुहागन व्रत करने के लिए 16 श्रृंगार का सामान खरीद रही है। लेकिन, भारत में एक ऐसी भी जगह है जहां महिलाएं करवा चौथ का व्रत नहीं करती है। हालांकि, इसके वजह एक श्राप है। तो आज हम आपको इसके बारे में ही बताते है।

इस जगह महिलाएं नहीं रहती करवा चौथ का व्रत

दरअसल मथुरा के सुरीर कस्बे के मोहल्ला वघा में ठाकुर समाज के सैकड़ों परिवार करवा चौथ यानी अहोई अष्टमी का त्योहार नहीं मनाते हैं। हालांकि इसके बीचे एक वजह है। बताया जाता है कि यहां सालों पहले एक ब्राह्मण लड़के की शादी हुई थी और वह पत्नी को ससुराल से विदा करके अपने घर लौट रहा था। लेकिन रास्ते में सुरीर के कुछ लोगों ने उसकी भैंस-बग्गी को खुद का बताने का दावा किया।

महिलाओं को मिला है श्राप

इसके बाद इस झगड़े में सुरीर के लोगों ने उस लड़के की हत्या कर दी। उस दिन करवा चौथ का त्योहार था। पति की मौत के बाद ब्राह्मण की पत्नी ने गुस्से से श्राप दे दिया कि अगर कोई भी मोहल्ले की औरत अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखेगी तो उसके पति की मौत हो जाएगी। 

औरतें नहीं करती सोलह श्रंगार

पत्नी ने श्राप में देते हुए कहा कि जिस तरह वह अपने पति के शव के साथ सती हो रही है, उसी तरह इस मोहल्ले की कोई भी औरत अपने पति के सामने सज-धज कर यानी सोलह श्रृंगार कर के नहीं रह पाएगी। इस घटना के बाद मोहल्ले की बहुत सारी औरतें विधवा हो गईं। उस समय के बुजुर्गों ने इसे सती के क्रोध का प्रभाव माना। लोगों ने सती से क्षमा मांगी और मोहल्ले में एक मंदिर बनवाकर सती की पूजा शुरू कर दी। लोगों का मानना है कि औरतें अब कम विधवा हो रही है। लेकिन आज भी वहां करवा चौथ का व्रत नहीं मानाया जाता है।

Leave a comment