
नई दिल्ली : पूरी दुनिया में कोरोना का कहर है. वहीं भारत में भी कोरोना का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 50 हज़ार 209 मामले सामने आए हैं. साथ ही पिछले 24 घंटे में 704 मरीज़ों की मौत हुई है.
आपको बता दें कि, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 83 लाख 64 हज़ार के पार जा चुकी है. वहीं इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या अब 1 लाख 24 हज़ार 315 हो गई है. साथ ही देश में अब तक 77 लाख 11 हज़ार 809 लोग कोरोना को मात देने में सफल हुए हैं.
वहीं देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 6,842 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 6,703 हो चुकी है. वहीं बुधवार को दिल्ली में 5,797 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर लौटे है, साथ ही 24 घंटे में कोरोना के 51 मरीजों ने दम तोड़ा है.
देश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 5,505 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद महाराष्ट्र में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 16,98,198 हो गई है. वहीं स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 15,40,005 हो गई है.
Leave a comment