
नई दिल्ली: रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 27 से हरा दिया। यह मुकाबला बेहद ही काटे का रहा है। इस मैच खराब फॉर्म में चल रहे विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने तूफानी शतकीय पारी खेली। उन्होंने गुजरात टाइंटस के खिलाफ 103 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस शतक के बाद वानखेड़े का स्टेडियम सूर्य के नाम से गूज उठा।
सूर्य कुमार ने 49 गेंदों में 11 चौके और छह छक्कों की मदद से 103 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके साथ ही वह इस सीजन में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले हैरी ब्रूक, वेंकटेश अय्यर और यशस्वी जायसवाल ने शतक लगा चुके है। वहीं मुंबई की तरफ से सचिन तेंदुलकर, सनथ जयसूर्या, रोहित शर्मा और लेंडस सिमंस ने भी मुंबई के लिए शतक लगया है। वहीं मुंबई की तरफ से शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज बन चुके है। शतक लगाने के बाद सूर्या कुमार ने कई कीर्तिमान अपने नाम कर लिए है।
इसके साथ ही सुर्य कुमार यादव गुजरात के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए है। इस बेहतरीन पारी के बाद सूर्यकुमार ने कहा कि ‘यह टी20 में मेरी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी। मैं हमेशा मानता हूं कि अगर आपकी टीम जीतती है तो पारी अधिक कारगर होती है और आज ऐसा ही हुआ।’
Leave a comment