
PM Modi Speech:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए करोड़ों रुपए के परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने किसानों सम्मान निधि की किस्त भी जारी की। वाराणसी से पीएम मोदी ने पहलगाम हमले का जिक्र कर पाकिस्तान को फिर चेतावनी दी।
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं। जब 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। 26 लोगों की जान चली गई थी। तब मेरा मन दुख से भर गया था। मैं बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना कर रहा था कि उन्हें दुख सहन करने की शक्ति दें। मैंने जो वचन दिया था, वो पूरा हुआ ये महादेव के आशीर्वाद से पूरा हुआ।
काशी का धन प्रसाद: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब काशी से गंगा जल लेकर जाते हुए शिव भक्तों की तस्वीरें देखने का अवसर मिल रहा है और खास कर जब हमारे यादव बंधु बाबा का जलाभिषेक करने निकलते हैं, तो वो बहुत ही मनोरम पल होता है। उन्होंने कहा कि काशी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी की है। इस बारे में बोलते हुए पीएम ने कहा कि जब काशी से धन जाता है, तो वो प्रसाद बन जाता है।
किसान सम्मान निधी की किस्त जारी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि पहले के सरकारों में नाम पर एक घोषणा भी पूरी नहीं होती थी लेकिन, भाजपा सरकार जो कहती है, वो करके दिखाती है। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधी सरकार के पक्के इरादों की उदाहरण है। इस मौके पर पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। जिसके तहत देशभर के 9.70 करोड़ से अधिक किसानों को 20,500 करोड़ सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं। साथ ही पीएम मोदी ने दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरित किए।
Leave a comment