
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. इस समय दिल्ली वासियों को कोरोना प्रदूषण, स्मॉग झेलना पर रहा है. दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर देखने को मिल रही है. राजधानी दिल्ली में आए दिन कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हो रही है. वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 6842 नए मामले सामने आए है.
पिछले 24 घटों में कोरोना के कोरोना की वजह से 51 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 6 हजार 703 हो गई है. दिल्ली में अब तक 4,09,938 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 3,65,866 लोग ठीक हो चुके हैं. इस समय 37,369 लोगों का इलाज दिल्ली में चल रहा है.
इसके साथ ही दिल्ली वालों को कोरोना के साथ-साथ प्रदूषण की मार झेलनी पड़ रही है. दिल्ली की हवा में का स्तर बहुत ही खराब श्रेणी में पहुंच गया है. सुबह के समय दिल्ली के कई इलाकों में स्मॉग की चादर चढ़ी हुई थी. दिल्ली की हवा का पहले सूचकांक रेड जोन में चला गया है.
दिल्ली में सुबह की सैर करने के लिए निकले लोगों को काफी परेशानी हुई है. लोगों को सांस लेने में दिक्कत आई है. प्रदूषण की वजह से बच्चों और बुजुर्गों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को इसकी वजह से फेफड़ो में दिक्कत होती है. इसके साथ ही लोगों सांस लेने में या उससे जुड़ी बीमारी हो सकती है. प्रदूषण की वजह से लोगों को आंखों में जलान पैदा होने लगी है.
Leave a comment