
Aditya Roy Kapoor: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर आदित्य रॉय कपूर अपनी पर्सनल और प्रोफेशल दोनों लाइफ को लेकर आजकल सुर्खियों में बने हुए हैं। जहां एक तरफ उनकी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के रिलेशनशिप को लेकर बातें हो रही हैं वहीं दूसरी तरफ उनका हाल ही में डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर द नाइट मैनेजर का सीजन 2रिलीज किया गया। अपने इस सीरीज के ही सिलसिले में पूरी कास्ट कपिल शर्मा शो में पहुंची थी। इस दौरान शो में एक ऐसा मोमेंट आया जब तिलोत्तमा ने आदित्य के बारे में एक ऐसी बात बोल दी जिससे सब हैरान रह गए।
शेयर किया किस्सा
दरअसल, कपिल के शो में एक्ट्रेस तिलोत्तमा ने एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा कि- 'एक जर्नलिस्ट ने मुझसे पूछा कि आपने आदित्य के साथ काम किया, मैंने कहा हां किया। तो उसने कहा कि आपके साथ उनका सीन भी है। मैंने कहा हां है, तो वो बोला- फिर तो आप अपनी लाइन्स भूल गई होंगी। तो मैंने कहा-इतना भी गुड लुकिंग नहीं है कि मैं अपनी लाइन्स भूल जाऊं।'कपिल शर्मा शो में अनिल कपूर भी पहुंचे थे इस दौरान कपिल ने अनिल कपूर की जमकर तारीफ की।
हाल ही में रिलीज हुई थी सीरीज
बता दें, तिलोत्तमा शोम और आदित्य रॉय कपूर की सीरीज द नाइट मैनेजर का सीजन 2डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज हो चुकी है। सीरीज का दूसरा पार्ट 29जून को रिलीज किया गया है। इस सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। सीरीज में अनिल कपूर भी हैं, जिनके स्टाइल के तो कपिल के शो में भी खूब चर्चे हुए।
Leave a comment