‘नई संसद फाइव स्टार जेल जैसा’, संजय राउत का विवादित बयान

‘नई संसद फाइव स्टार जेल जैसा’, संजय राउत का विवादित बयान

Sanjay Raut: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। इसी बीच शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसकी वजह से वो चर्चाओं में आ गए हैं। दरअसल, प्रेस कॉन्फेंस के दौरान संजय राउत ने नई संसद भवन की तुलना फाइव स्टाल जेल से कर दी है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, संजय राउत ने कहा, ‘नई संसद एक पांच सितारा जेल की तरह है जहां आप काम नहीं कर सकते। जब हम अपनी सरकार बनाएंगे तो हम अपनी ऐतिहासिक संसद (पुरानी संसद) में अपना संसद सत्र शुरू करेंगे। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई 2023 में दिल्ली में देश के नए संसद भवन का उद्घाटन कियाथा। ₹971 करोड़ की लागत से बनी इस इमारत में लोकसभा में 888 सदस्य और राज्यसभा में 300 सदस्य रह सकते हैं।

पीएम मोदी पर कसा तंज

पीएम मोदी को 2024 के चुनाव के लिए 400 के बजाय 600 का लक्ष्य रखना चाहिए… शरद पवार, जब 2014 से पहले कृषि मंत्री थे, भारत के अब तक के सबसे अच्छे कृषि मंत्रियों में से एक थे, ऐसा किसी और ने नहीं बल्कि पीएम मोदी ने कहा है।’

सीट-बंटवारे पर सहमत हो गए

वहीं हाल ही में संजय राउत ने कहा था कि महा विकास आघाडी (MVA) गठबंधन के सदस्य आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में सीट-बंटवारे पर सहमत हो गए हैं और इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी। उनका ये बयान उस दौरान आया जब मुंबई में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) और शिवसेना (यूबीटी) की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत की। संजय राउत ने कहा कि ‘फैसले को अंतिम मंजूरी देने के लिए शरद पवार, उद्धव ठाकरे, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और प्रकाश आंबेडकर मुलाकात करेंगे जिसकी घोषणा संवाददाता सम्मेलन में की जाएगी।’

Leave a comment