टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार के बाद करीब 6 घंटे चली बैठक, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर से पूछे गए सवाल

टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार के बाद करीब 6 घंटे चली बैठक, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर से पूछे गए सवाल

BCCI Meeting: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 की शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों की आलोचना चौतरफा हो रही है। इसके साथ ही BCCI के अंदर भी मंथन का दौर जारी है। खिलाड़ियों के प्रदर्शन से लेकर कोच तक को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है। साथ ही जिम्मेदार लोगों से सवाल-जवाब भी किया जा रहा है। दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी शिकस्त के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिपकी पाइंट्स टेबल में दूसरा स्थान भी गंवाना पड़ा। यही कारण है कि BCCI उन तमाम कमियों को सुधारना चाहती है, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ सामने आई।

6 घंटे चली बैठक

जानकारी के अनुसार, बीते दिनों BCCIऔर टीम इंडिया के बीच लगभग 6 घंटों तक बैठक चली। इस मीटिंग में कप्तान रोहित शर्मा, कोच गौतम गंभीर और BCCIके तमाम अधिकारी शामिल हुए थे। गंभीर ऑनलाइन इस बैठक में जुड़े थे। इसमें मुंबई टेस्ट के लिए ‘रैंक टर्नर’ का चयन, जसप्रीत बुमराह को आराम देना और गौतम गंभीर की कोचिंग शैली पर चर्चा की गई। मीटिंग में कप्तान रोहित शर्मा, चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और मुख्य कोच गंभीर के साथ बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी मौजूद थे।

गौरतलब है कि टेस्ट सीरीज में भारत की शिकस्त के कई कराण सामने आए हैं। खबरों के अनुसार, BCCIके कई अधिकारी नाराज हैं। साथ ही गौतम गंभीर से भी कई अधिकारियों की नाराजगी सामने आई है। BCCIके अधिकारी इस बात से नाराज थे कि दो मैच हारने के बाद भी बुमराह को आराम दिया गया।  

Leave a comment