
नई दिल्ली: सोनी चैनल पर लंबे समय से चल रहा एंटरटेनिंग शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का नया प्रोमो सामने आया है। जिसमें आने वाले एपिसोड में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपनी नई फिल्म एक्शन हीरो का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे गए। दरअसल ये शो हमेशा से ही ग्रेस्ट और दर्शको के लिए कुछ नया फोरमेट लाता आया है। दर्शक इस शो में खुब मजाक, मस्ती का आनंद लेते नजर आएगें। वहीं शो में कपिल शर्मा नोरा फतेही के साथ फ्लर्ट और आयुष्मान-जयदीप के साथ खूब मस्ती करते नजर आएगें।
पहले जैसे नहीं रहे कपिल शर्मा
कपिल शर्मा का नया प्रोमो रिलीज हुआ है। जिसमें कपिल शर्मा अपने अंदाज में गेस्ट के साथ मजाक मस्ती करते नजर आ रहे है। वहीं कपिल शर्मा अपने अंदाज में नोरा फतेही के साथ फ्लर्ट करते नजर आएगें। नोरा भी उसी अंदाज में कपिल शर्मा को जवाब देती दिख रही हैं। कपिल की पहले तो बोलती बंद हो जाती है फिर वह कहते हैं, 'नोरा जनहित में एक छोटा-सा मैसेज हमारे दर्शकों को दे दीजिए आपकी बीवी ही अंतिम सत्य है...'कपिल शर्मा का फ्लर्ट करते-करते बीच में रुकना कॉमेडियन की पर्सनल लाइफ की तरफ इशारा करता है।
कपिल ने बदला शो में लुक
कपिल शर्मा शो में कपिल का अंदाज बदला-बदला नजर आ रहा है। ऐसे में फैंस भी कंफ्यूज हो गए है। कपिल पहले हीरोइनों के पीछे भागते रहते थे, उनके साथ फ्लर्ट करने का मौका नहीं छोड़ते थे लेकिन वहीं अब कपिल हीरोइनों से दूर भागते नजर आते है और शो में भी बीबी गिन्नी की मौजूदगी दुनिया को बार-बार बताते हैं। वहीं कपिल शर्मा ज्यादाकर अपनी पत्नी गिन्नी के साथ ज्यादातर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते भी नजर आते हैं।
Leave a comment