दिल्लीवासियों का सफर अब होगा और भी आसान,मिलने जा रही है एक नई मेट्रो लाइन की सौगात

दिल्लीवासियों का सफर अब होगा और भी आसान,मिलने जा रही है एक  नई मेट्रो लाइन की सौगात

NEW DELHI:  DMRC  ज्लद ही दिल्लीवासियों को एक ओर नई सोगात देने जा रही है। दिल्ली मेट्रो एरोसिटी से तुगलकाबाद के बीच एक नई लाइन का निर्माण करने जा रही है। इस मेट्रो लाइन को 'सिल्वर लाइन'के नाम से संबोधित किया जाएगा।

आपको बता दें कि, दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में इस कॉरिडोर को तीसरे नंबर पर प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं अन्य दो कॉरिडोर जो जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम मार्ग और मजलिस पार्क से मौजपुर तक हैं पहले इनका निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही ये 'सिल्वर लाइन'23.622किमी लंबी होगी और इसमें कुल 15स्टॉप शामिल होंगे। वहीं इस लाइन के 11स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे, जिनमें से चार स्टेशन एलिवेटेड रहेंगे।

दिल्ली मेट्रो की सिल्वर लाइन में चार इंटरचेंज स्टेशन होंगे। तुगलकाबाद स्टेशन को वायलेट लाइन से, छतरपुर स्टेशन को येलो लाइन से, दिल्ली एयरोसिटी स्टेशन को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन से और साकेत जी-ब्लॉक स्टेशन को निर्माणाधीन ब्राउन लाइन से जोड़ा जाएगा। वसंत कुंज सेक्टर-डी स्टेशन और तुगलकाबाद में डिपो कनेक्शन होंगे।

सिल्वर लाइन वर्तमान में विकास के अधीन है और 2025 में खुलने वाली है। दिल्ली एरोसिटी, महिपालपुर, वसंत कुंज सेक्टर-डी, किशनगढ़, छतरपुर, छतरपुर मंदिर, इग्नू, नेब सराय, साकेत जी-ब्लॉक, अंबेडकर नगर, खानपुर, संगम विहार -तिगरी, आनंदमयी मार्ग, तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी, तुगलकाबाद स्टेशन दिल्ली मेट्रो सिल्वर लाइन के स्टेशनों में से हैं।

Leave a comment