
Prabhas : साउथ के सुपरस्टार प्रभास इन दिनों चर्चाओं में बने हुए हैं। पिछले काफी समय से बॉक्स ऑफिस पर प्रभास का जादू नहीं चल रहा है। उनकी तीन बैक टू बैक फिल्में फ्लाप हो गई। जिसमें ‘साहो’, ‘राधे श्याम’ और ‘आदिपुरुष’ शामिल है। वहीं प्रभास अब बड़ी मुसीबत फंस गए हैं।
पेज हो गया हैक
प्रभास का फेसबुक पेज हैक हो गया है। जिसकी एक्टर ने खुद जानकारी दी है। 27जुलाई की रात को एक्टर का फेसबुक पेज हैक कर लिया गया था। उनके फेसबुक से हैकर्स ने दो वायरल वीडियो "अनलकी ह्यूमन" और "बॉल फेल्स अराउंड द वर्ल्ड" टाइटल के साथ शेयर किए थे। बाद में प्रभास ने पुष्टि की कि उनके पेज के साथ 'कॉम्प्रोमाइज्ड' किया गया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था, "सभी को नमस्कार, मेरे फेसबुक पेज के साथ 'कॉम्प्रोमाइज्ड' हो गया है। टीम इसे सुलझा रही है।"
फैंस को हुआ शक
दरअसल, प्रभास के फैंस को कुछ गड़बड़ी का शक हुआ और उन्होंने तुरंत इस मामले को प्रभास की सोशल मीडिया टीम को बताया। हैकिंग के बारे में जानकर प्रभास की टीम हरकत में आई और एक्शन लेते हुए ऑफिशियल अकाउंट को रिट्रिव कर लिया। बताते चलें, प्रभास के पास अपने एफबी पेज पर 24मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ एक बड़ा फैन बेस है। वहीं प्रभास सिर्फ एसएस राजामौली को फॉलो करते हैं।
Leave a comment