iran Israel conflict: दुनिया पर दिखने लगा ईरान-इजरायल युद्ध का असर, एयर इंडिया की सभी उड़ानें रद्द

iran Israel conflict: दुनिया पर दिखने लगा ईरान-इजरायल युद्ध का असर, एयर इंडिया की सभी उड़ानें रद्द

Tel Aviv Flights Are Cancle: हमास प्रमुख इस्माइल हनिया के मौत के बाद ईरान और इजरायल आमने-सामने हैं। ईरान के द्वारा इजरायल पर हमला करने की धमकी देने के बाद इसका प्रभाव अब धीरे-धीरे दुनियाभर में दिखने लगा है। इस बीच भारत से एक बड़ी खबर सामने आई है। भारत की एक एयरलाइन कंपनी ने तेल अवीव की ओर जाने वाली सभी फ्लाइटें रद्द कर दी है। कंपनी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि तेल अवीव की सभी फ्लाइट तत्काल प्रभाव से 8 अगस्त तक के लिए रोक दिया गया है। गौरतलब है कि ईरान की धमकी के बाद माना जा रहा है कि इजरायल और ईरान के बीच कभी भी युद्ध छिड़ सकता है।

यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता

ईरान और इजरायल के बीच स्थिति को बिगड़ते देख विमानन कंपनी एयर इंडिया ने तत्काल प्रभाव से तेल अवीव की सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है। हालांकि, ये फैसला 8 अगस्त तक के लिए ही लागू किया गया है। फिर आगे की स्थिति को देख कर फैसला लिया जाएगा। साथ ही उनके द्वारा कहा गया है कि हमारी पहली प्राथमिकता हमारे यात्रियों की सुरक्षा है। एयर इंडिया ने यह घोषणा अपने एक्स अकाउंट से किया है। उस पोस्ट में उन्होंने यात्रियों की सुविधा के लिए इमरजेंसी नंबर भी दिया है। साथ ही एयर इंडिया ने कहा है कि जिन यात्रियों ने टिकट बुक करवा रखा है, उन्हें दोबारा टिकट कटवाने पर छूट और कैंसिलेशन चार्ज में भी छूट दी जाएगी।

पश्चिम एशिया में भारी तनाव

गौरतलब है कि, कुछ दिनों पहले ही हमास के सबसे बड़े चेहरे की हत्या ईरान में तब कर दी गई जब वो ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियानके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने तेहरान गया था। हालांकि, हत्या किसने की, ये अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन शक की सुई इजरायल की ओर ही घुमी। इसके बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह सैयद अली ख़मैनी ने इजरायल पर हमला करने का आदेश दे दिया। इस धमकी के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि अगर कोई इजरायल की ओर आंख उठा कर देखेगा तो वो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। इजरायल ने युद्ध की तैयारी भी शुरु कर दी है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर ईरान हमला कैसे करेगा?

Leave a comment